CG विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन : ध्यानाकर्षण में गूंजेगा बगैर निविदा टी-शर्ट, टोपी खरीदी का मामला, साय सरकार के पहले अनुपूरक पर होगी चर्चा

Chhattisgarh Vidhansabha Monsoon Season : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. उसके बाद प्रश्नकाल होगा. आज साय सरकार के पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. वहीं दो ध्यानाकर्षण बिंदु भी लगाए गए हैं. सदन में आज जमकर हंगामा हो सकता है.

मुख्य बिंदु

1. छग विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन आज

2. आज होगी साय सरकार के पहले अनुपूरक पर चर्चा

3. वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया 7 हजार 329 करोड़ का बजट

4. चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष होंगे आमने सामने

5. ध्यानाकर्षण में गूंजेगा बगैर निविदा टी-शर्ट, टोपी खरीदी का मामला, BJP विधायक राजेश मूणत ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाएंगे मुद्दा

6. आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट वितरण में लापरवाही पर भी ध्यानाकर्षण

7. कांग्रेस MLA अनिला भेंडिया, संगीता सिन्हा उठाएंगी मुद्दा

8. सदन में विभिन्न याचिकाओं की होगी प्रस्तुति

Related Post