Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भारी गर्मी के चलते मनरेगा में काम कर रही महिला मजदूर की मौत हो गई। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है। मंगलवार को नौतपा के चौथे दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। पूरा प्रदेश भीषण गर्मी में झुलसा। कई जिलों में लू चल रही है।

Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग ने आज भी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म मुंगेली रहा। यहां तापमान 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री, महासमुंद में 46.7 और बिलासपुर में 46.4 डिग्री रहा। रायपुर में बुधवार सुबह से बादल छाए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें-  राजस्व विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई..

रायपुर में आज बादल, लेकिन हवा गर्म
Chhattisgarh Weather Update:  रायपुर में बुधवार सुबह से बादल छाए हुए हैं, लेकिन हवाएं गर्म हैं। मौसम विज्ञानी ने बताया कि एक द्रोणिका उत्तर प्रदेश से पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलो मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसकी वजह से बादल छाए हैं। लेकिन प्रदेश में पश्चिम से आ हवा के कारण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

नौतपा के पांचवे दिन भी रायपुर में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। मंगलवार को राजधानी रायपुर में दशक की तीसरी ऐसी भीषण गर्मी पड़ी। दिन का तापमान 45.8 डिग्री पहुंच गया। यह इस साल गर्मी के सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन गुजरा है। इससे पहले रायपुर में 2015 में 28 मई को 46.2 और 2019 में 28 मई को अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग ने आज और कल दो-तीन दिन तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई है।