Chhattisgarh Weather Update : जानिए मौसम का हाल, किस इलाके में कितनी बारिश की संभावना..

Chhattisgarh Weather Update
Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आज से शनिवार तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश का आसार है। विभाग के अनुसार भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।

Read Also : गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने सरकार प्रतिबद्ध : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

आपको बता दें कि मंगलवार को मानूसन की गतिविधि थोड़ी कम रही। राजधानी रायपुर समेत कई क्षेत्रों में उमस रहा। हालांकि रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई।

Read Also : इस राशि के जातकों के परिवारिक जीवन में बना रहेगा तालमेल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

रायपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा रहा। करीब आठ दिनों बाद मंगलवार को मौसम भी खुला और धूप निकली मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार से मौसम का मिजाज फिर से बदलेगा और बारिश की गतिविधि भी बढ़ने वाली है। जुलाई महीने में अभी तक सामान्य से आठ प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। बीजापुर में सर्वाधिक बारिश और सरगुजा में सबसे कम बारिश हुई है। आने वाले दिनों में बारिश का दायरा और ज्यादा बढ़ने वाला है।

Related Post