रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ी फिल्म कका ज़िंदा है का ट्रेलर की लॉन्चिंग दीप म्यूजिक सीजी में लॉन्च हुआ जिससे निर्माता मनोज खरे हेमलाल चतुर्वेदी स्टार कास्ट पवन गांधी निर्देशक सलीम खान की उर्वशी साहू, संजू साहू, विक्रम राज, अंजलि चौहान, उमेश दीप, मौजूद रहे साथ मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री के हाथों पोस्टर विमोचन हुआ और भाटागांव स्थित श्री साई विनायक फिल्मस स्टूडियो में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी संपन्न हुआ यह फिल्म किसान की जमीन पर प्रकाश डालता है और संदेश देता हैं की किसान की महत्व को कम नहीं समझना चाहिए

Kaka jinda hai
Kaka jinda hai

फिल्म के सभी गाने फिल्म वाय आर प्रोड्यूसक सीजी के बैनर तले बनी है निर्माता मनोज खरे ने बताया कि यह फिल्म 15 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के सभी थिएटर में लगने वाली है यह पारिवारिक फिल्म हैंं  जिसे सभी परिवार के साथ बैठ के देख सकते हैं इसमें इमोशनल कॉमेडी व रोमांस सभी बातों का ख्याल रखा है