सक्ती। शहर की प्रतिष्ठित फर्म छोटूराम रामेश्वर दास के नवीन प्रतिष्ठान शारदा सेल्स का 7 अगस्त को भव्य शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर जहां जिंदल परिवार के सभी वरिष्ठ जन एवं सदस्य मौजूद रहे, तो वहीं शहर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं सेनेटरी वेयर से जुड़े लोग भी मौजूद थे, इस संबंध में शारदा सेल्स के संचालक सोनू जिंदल ने बताया कि हमारे इस प्रतिष्ठान में ब्रांडेड कंपनियों की सभी सेनेटरी वेयर से संबंधित सामग्रियां, नल, पाइप एवं अन्य सभी प्रकार के सामान आकर्षक रेंज के साथ उचित मूल्य पर मिलेंगे एवं शारदा सेल्स के शुभारंभ के अवसर पर लोगों ने छोटूराम रामेश्वर दास के संचालक सदस्यों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, उल्लेखित हो की सक्ती शहर सहित पूरे अंचल में छोटूराम रामेश्वर दास फर्म काफी प्रतिष्ठित फर्म हैं।