Dantewada News : बीजापुर जिले के कुटुरू (अबेली गांव) में सोमवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए आठ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दंतेवाड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा से पहले कंधा दिया।
Read Also- Bijapur IED Blast : इतना जोरदार था धमाका, 15 फीट ऊपर पेड़ पर लटके मिले गाड़ी के पुर्जे, सात फीट हुआ जमीन पर गड्ढा
Dantewada News : कारली पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवार के सदस्य, पुलिस के आला अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री साय ने शहीदों के परिजनों को ढांढस बंधाया। शहीद जवानों में प्रधान आरक्षक बुधराम कोरसा, बस्तर फाईटर्स आरक्षक हरीश कोर्राम, सोमडू वेट्टी, सुदर्शन वेट्टी, सुबरनाथ यादव, डूम्मा मरकाम, पण्डरू राम पोयाय और बामन सोढ़ी शामिल हैं।
Read Also- नक्सली हमले में 9 शहीद: केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा- ‘लाल आतंक’ के खात्मे की डेडलाइन तय, व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान
Dantewada News : मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने बस्तर के अबूझमाड़ में चलाए गए एक ऑपरेशन के बाद, बीजापुर के बेदरे इलाके से इंद्रावती नदी पार कर लौट रहे डीआरजी जवानों की गाड़ी को निशाना बनाते हुए ब्लास्ट किया। इस हमले में इतना भयानक विस्फोट हुआ कि सड़क में 7 फीट गहरा गड्ढा हो गया और मौके पर ही 8 जवान शहीद हो गए।