SancharToday Bastar. प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों से पूछा सब काम हो रहा है न साय साय? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा आज प्रधानमंत्री मोदी जी बस्तरवासियों को गारंटी देने आये है।  सीएम साय ने कहा सरकार बनाने से पहले प्रधानमंत्री जी ने उनसे वादा लिया था उन्होंने सरकार बनाने के बाद उसे पूरा किया। सीएम ने लोगों से ही पूछ लिया हमारी सरकार में सब काम साय-साय हो रहे है न।