ED कार्यालयों में तैनात होंगे CISF जवान, गृह मंत्रालय ने जारी की आदेश
रायपुर(संचार टुडे)। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हमलों की घटनाओं में बढ़ती संख्या के बाद, गृह मंत्रालय ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब, कई शहरों में ED के कार्यालयों के बाहर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों की तैनाती होगी। यह निर्णय ED के अधिकारियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता, रांची, रायपुर, जयपुर, जालंधर, कोच्चि और मुंबई के ED कार्यालयों के बाहर CISF की तैनाती जल्द हो सकती है। CISF एकमात्र केंद्रीय अर्धसैनिक बल है जिसे आमतौर पर प्रतिष्ठानों के बाहर तैनात किया जाता है। यह कई अहम स्थानों जैसे कि हवाई अड्डा, मेट्रो, और कई बड़ी कंपनियों के कार्यालयों का संरक्षण करता है। साथ ही, कई उद्योगपतियों जैसे कि मुकेश अंबानी आदि भी इस सुरक्षा कवर के अंतर्गत आते हैं।