बालोद (संचार टुडे)। पिछले महीने से बालोद जिला में बारिश नही होने के चलते क्षेत्र में खेती किसानी कर रहे किसानों के खेतों पर सूखे की मार पड़ गया था, जिससे किसान काफी चिंतित हो गए थे।
वही पानी नही गिरने से गर्मी इतनी तेज हो गई थी लोग उमस से हलकान और पसीने से तरबतर हो गए जहां ना पंखा काम आ रहा था ना कूलर। किंतु इंद्रदेव ने मेहरबानी की तो कल शनिवार और आज रविवार को हुई बारिश ने जहां खेतों की फसलों पर जान ला दिया है वही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। किसानों ने कहा कि कल और आज हुई वर्षा से धान फसलों को तैयार होने में मदद मिली है। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा आगे भी वर्षा होने की उम्मीद जताई गयी है जिससे किसान वर्ग के चेहरों पर अब खुशी नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि भगवान भरोसे खेती किसानी कर रहे किसान वर्षा नही होने से खेतों पर डेम से सिंचाई पानी देने हेतु संबंधित विभाग को गुहार लगाते रोड तक में चक्काजाम किया गया है।