CM Arvind Kejriwal: सरेंडर से पहले CM केजरीवाल ने प्रदेशवासियों से की भावुक अपील, कहा- मेरे माता-पिता का…

CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों से भावुक अपील की है। सुप्रीम कोर्ट में 2 जून को सरेंडर करने से पहले केजरीवाल ने कहा कि मैं देश को बचाने के लिए जेल रहा हूं, वहीं से आप सबकी सेवा करूंगा लेकिन मेरे माता पिता का ख्याल रखना। उन्होंने कहा कि मैं बेशक आपके बीच नहीं आऊंगा लेकिन आप चिंता मत करना आपके सारे काम चलते रहेंगे।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की जनता से कहा, मैं अंदर रहूं या बाहर…दिल्ली का एक भी काम नहीं रुकने दूंगा। आपकी फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल में फ्री दवाइयां-इलाज, महिला के लिए बस यात्रा, 24 घंटे बिजली और भी सारे काम चलाते रहेंगे। जब जेल से वापस लौटूंगा तो हर मां बहन को हर महीने हजार रुपए देने की भी शुरुआत करूंगा।

इसे भी पढ़ें-  आसमान से बरस रही आग, 17 शहरों में 48 डिग्री पहुंचा पारा


परसों मुझे सरेंडर करना होगा पता नहीं इस बार कब तक

CM Arvind Kejriwal:
 केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे प्रचार करने के लिए 21 दिन की मोहल्लत दी थी। कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं। परसों मुझे सरेंडर करना है। परसों मैं वापस से जेल चला जाऊंगा। मुझे नहीं पता ये लोग मुझे इस बार कब तक जेल में रखेंगे लेकिन मेरे हौसले बुलंद हैं। देश को तानाशाही से बचने के लिए जेल जा रहा हूं। इसका मुझे फक्र है। इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने की कोशिश की, झुकाने की कोशिश, मुझे चुप करने की कोशिश की लेकिन यह सफल नहीं हुए। जब मैं अभी जेल में था तो उन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया।

20 साल से शुगर का मरीज हूं, 10 साल से इंसुलिन ले रहा
इन्होंने मेरी दवाइयां रोक दीं। मैं 20 साल से शुगर का मरीज हूं। पिछले 10 साल से इंसुलिन ले रहा हूं। रोज मेरे पेट में चार बार इंजेक्शन लगता है। जेल में इन्होंने मुझे कई दिनों तक इंसुलिन के इंजेक्शन नहीं दिए। मेरी शुगर 300 से 325 तक पहुंच गई। इतने दिनों तक शुगर इतनी हाई रहे तो किडनी लीवर खराब हो जाते हैं। पता नहीं यह लोग क्या चाहते थे। इन्होंने ऐसा क्यों किया?

हो सकता इस बार यह मुझे और ज्यादा प्रताड़ित किया जाए
CM Arvind Kejriwal:
  सीएम ने कहा कि मैं जेल में 50 दिनों तक था। इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया। जब मैं जेल गया तो मेरा वजन 70 किलो था। आज 64 किलो है। जेल से छूटने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ रहा है। डॉक्टर कह रहे हैं कि यह शरीर में किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। टेस्ट करवाने की जरूरत है। मेरे यूरिन में भी कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो गया है। परसों मैं सरेंडर करूंगा। सरेंडर करने के लिए लगभग दोपहर 3:00 बजे अपने घर से निकलूंगा। हो सकता इस बार यह मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें। लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। आप अपना ख्याल रखना। मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है। आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।

इसे भी पढ़ें-  अमित शाह का बड़ा दावा, कहा- 5 चरणों में 300 हो चुकी है भाजपा


‘मेरे माता-पिता का ख्याल रखना, उनके लिए दुआ करना’
केजरीवाल ने कहा कि मैं हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है। आज मैं आपसे अपने परिवार के लिए कुछ मांगना चाहता हूं। मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं। मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं। मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता रहती है। मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना। उनके लिए दुआ करना। भगवान से प्रार्थना करना। दुआ में बड़ी ताकत होती है।

‘भगवान ने चाहा तो आपका बेटा बहुत जल्द वापस आएगा’
केजरीवाल ने आगे कहा कि आप मेरी मां के लिए रोज प्रार्थना करेंगे तो वह जरूर स्वस्थ रहेंगी। मेरी पत्नी सुनीता बहुत मजबूत हैं। उन्होंने जिंदगी की हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया है। जब मुश्किल वक्त आता है तो पूरा परिवार एकजुट रहता है। आप सब ने मुश्किल वक्त में मेरा बहुत साथ दिया है। देश को बचाने के लिए अगर मुझे कुछ हो जाए। अगर मेरे प्राण भी चले जाएं तो गम मत करना। आपकी प्रार्थना की वजह से ही आज मैं जिंदा हूं और आगे भी आपका आशीर्वाद ही रक्षा करेगा। अंत में बस यही कहना चाहता हूं भगवान ने चाहा तो आपका बेटा बहुत जल्द वापस आएगा।

इसे भी पढ़ें- 1 घर 3 कमरे और 4 लाश… जानें क्या है ये राज

10 मई को सुप्रीम कोर्ट से मिली थी अंतरिम जमानत
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम फिलहाल अंतरिम जमानत पर हैं। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी। 2 जून को उन्हें शीर्ष अदालत में सरेंडर करना है। सरेंडर से पहले अरविंद केजरीवाल ने एक बार सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। केजरीवाल ने कोर्ट से अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन के लिए बढ़ाने की अपील की थी। मगर कोर्ट ने केजरीवाल की अपील को ठुकरा दिया था। शराब घोटाले में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 1 अप्रैल को उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

Related Post