CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: अब से कुछ देर में साय कैबिनेट की बैठक, बृजमोहन अग्रवाल मंत्री पद से दे सकते है इस्तीफा

CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting
CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting

CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में उनके निवास स्थित कार्यालय में अब से कुछ देर बाद कैबिनेट की बैठक शुरू होने जा रही है। इस बैठक को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि शिक्षा और संस्कृति मंत्री के साथ संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे बृजमोहन अग्रवाल मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते है। यह कैबिनेट की बैठक बतौर कैबिनेट मिनिस्टर उनकी आखिरी बैठक साबित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-  पति के साथ प्रेमी को भी रखने की जिद पर अड़ी तीन बच्चों की मां, नहीं बनी बात तो खंभे पर चढ़ बन गई ‘बसंती’

CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: आज होने वाली बैठक में बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद इस्तीफे के बाद रामविचार नेताम को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है। चूंकि अगले माह से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए संसदीय कार्य मंत्री का होना बेहद जरूरी है। सूत्रों का कहना है कि बृजमोहन अग्रवाल मंत्री पद के बाद कैबिनेट में नए मंत्री के रूप में एंट्री नहीं होने वाली है। खबर है कि कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में बृजमोहन अग्रवाल के विभागों का बंटवारा होना है। इस लिहाज से पूर्व शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके केदार कश्यप के पास यह विभाग फिर से जाने की चर्चा है।

इसे भी पढ़ें-   नाबालिग ने दुपट्‌टे से लगाई फांसी, कमरे में लटकी मिली लाश

बलौदाबाजार हिंसा पर भी होगी चर्चा
CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: हाल ही में दस जून को हुए सतनामी समाज के महा आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा होगी। महकोनी अमर गुफा में सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम के काटे जाने के मामले में हुई न्यायिक जांच की घोषणा का प्रस्ताव लाकर सरकार इसे पारित कर सकती है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

Related Post