बालोद (संचार टुडे)। नगरपंचायत डौंडी के सीएमओ द्वारा एक प्लेसमेंट कर्मचारी को बीते छह महीने से फर्जी वेतन भुगतान किए जाने का आरोप लगाते हुए नगर के वार्ड क्रमांक पाँच की पार्षद ममता जैन ने इसकी लिखित शिकायत बालोद जिला कलेक्टर जनदर्शन में मंगलवार को किया गया है। उन्होंने दिए गए आवेदन में बताया है कि नगरपंचायत डौंडी में कार्यरत ओमकार भारद्वाज प्लेसमेंट कर्मचारी पद पर कार्यरत है जो पिछले छह माह से अस्वस्थ है और इसी वजह से वह नगरपंचायत कार्यालय में काम करने नही आ रहे है,फिर भी डौंडी नगरपंचायत के प्रभारी सीएमओ व लेखपाल द्वारा फर्जी रूप से उपस्तिथि पंजी में हस्ताक्षर व ऑनलाइन उपस्तिथि में सुधार करके उन्हें वेतन भुगतान कर दिया गया है। इधर उनकी पत्नी को अनाधिकृत तरीके से पीआईसी व परिषद के अनुमति बगैर कार्य पर रखा गया है,और कार्यालय का महत्वपूर्ण स्थापना विभाग व आवक-जावक कार्य कराया जा रहा है। जिससे उक्त विभाग में रखे गए महत्वपूर्ण नरची फाईल दस्तावेज गुम व क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन रही है। उक्त मामले की सूक्ष्म जांच किये जाने की मांग पार्षद ममता जैन ने कलेक्टर से की है। उनका कहना है कि यदि कार्रवाई नही की जाती है तो वह मुख्यमंत्री जनदर्शन में इसकी शिकायत करने बाध्य हो जाएंगी। जरूरत पड़ने पर न्यायलय तक मामले को लेकर आगे जाएंगी।