बालोद (संचार टुडे)। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 पर कांग्रेस पार्टी से टिकिट चाहने वालों की संख्या 3 से बढ़कर 11 हो गई है। जिन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनने कांग्रेस की रीति – रिवाज के साथ अपनी-अपनी दावेदारी ठोक दिया है। कांग्रेस पार्टी से वर्तमान विधायक व मंत्री अनिला भेड़िया, जिला जनपद सदस्य बसंतीबाला भेड़िया,युवा नेता रेवा रावटे क्रमशः गत रविवार-सोमवार को अपनी अपनी दावेदारी पेश कर चुके है। अब इस लिस्ट में मंगलवार तक आठ और नाम जुड़ गया है। जिसकी जानकारी देते हुए डौंडी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम ने बताया कि कांग्रेस पार्टी से दावेदारी करने वाले 8 और कांग्रेस जनों में सुश्री अमृता नेताम, डॉ वेदबती मंडावी, संतोषी ठाकुर,चंद्रप्रभा सुधाकर, रतिराम कोसमा, भोला नेताम, खिलेंद्र भुआर्य, मिथलेश नुरूटी का नाम सूची में शामिल हो गया है। जिन्होंने बायोडेडा के साथ कांग्रेस संगठन में पार्टी के प्रति किये अथवा किये जा रहे कार्यो को देखते हुए अपने-अपने नामों पर विचार करने दावेदारी प्रस्तुत किया गया है। अब आगे दावेदारों की संख्या नही बढ़ने का कयास लगाया जा रहा है। जिससे इन्हीं 11 दावेदारों में से किसी एक का नाम फाईनल होगा। कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जल्द ही प्रत्याशी घोषित करने जा रहा है। जिस पर प्रदेशवासियों की नजरें टिकी हुई है।