पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशीक ने कांग्रेस सरकार द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद के नाम पर मुरूम और मिट्टी को जबरदस्ती किसानों को दिए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व आयोजित कलेक्ट्रेट घेराव में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को जबरन डुप्लीकेट वर्मी कम्पोस्ट देकर उन पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के अत्याचार के कारण एक ओर किसान आत्महत्या कर रहे हैं और दूसरी ओर कांग्रेस सरकार द्वारा किसान भाइयों को वर्मी कंपोस्ट के नाम पर जबरन मिट्टी और मुरूम दिया जा रहा है जो कि किसानों के साथ अत्याचार है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के किसानों के साथ धोखा किया है इसके साथ ही लगातार बिजली कटौती भी की जा रही है, जिससे लोग परेशान हैं। मुख्यमंत्री हर क्षेत्र में जाकर किसान हितैषी होने का जो झूठा राग अलापते है जिसकी पोल खुल रही है।
उन्होंने कहा कि धान का कटोरा कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ जहां किसानों को पूजा जाता है जो अब इस कांग्रेस सरकार के कुनीतियों के चलते आत्महत्या करने विवश हो रहे है जो छत्तीसगढ़ को शर्मसार करती है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर क्षेत्र में जाकर किसान हितैषी होने का जो झूठा राग अलापते है वे बताएं की जो किसान आत्महत्या कर रहे हैं उसका जिम्मेदार कौन है? प्रदेश की भूपेश सरकार जिस तरह किसानों के नाम पर लगातार झूठ बोलती आ रही है, किसानों पर हुकुम चलाते आई है उसे अब प्रदेश किसान भाई सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भ्रष्ट, वादाखिलाफी सरकार ने प्रदेश की जनता को छलने का कोई कसर नहीं छोड़ा है जिसका करारा जवाब प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में जरूर देगी।