Congress leader Gave Controversial Statement : देश में हुए आम चुनाव के नतीजे कल यानी 4 जून को जारी कर दिए जायेंगे। बीते शनिवार को कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए थे, जिसमें एनडीए गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। इंडिया गठबंधन ने सभी एग्जिट पोल्स को नकार दिया है। ऐसे में कांग्रेस नेता जय करन वर्मा ने भी इन एग्जिट पोल को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल सरकारी हैं। जनता का एग्जिट पोल इससे अलग है। आगे उन्होंने कहा जनता का एग्जिट पोल इंडिया गठबंधन के पक्ष में है और 295 से ज्यादा सीटे लाकर सरकार बनाने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- आम जनता को लगने वाला है एक और बडा झटका, बिजली के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दाम छूने वाला है आसमान
Congress leader Gave Controversial Statement : जय करन वर्मा ने कहा जनता का एग्जिट पोल इंडिया गठबंधन के पक्ष में है और 295 से ज्यादा सीटे लाकर सरकार बनाने जा रहा है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा इस तरह के एग्जिट पोल अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए दिखाए जा रहे हैं। बीजेपी हमारे कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ने की साजिश कर रही है। 4 जून को आने वाला नतीजा जनता का होगा और उसमें इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगी।
इसे भी पढ़ें- कल पोस्टल बैलेट्स से शुरू होगी वोटों की गिनती
सभी कार्यकर्ता झंडा और डंडा लेकर तैयार
Congress leader Gave Controversial Statement : उन्होंने कहा काउंटिंग के दिन अपने कार्यकर्ताओं को हमने तैयार कर लिया है। सभी डंडा और झंडा लेकर तैयार रहें और काउंटिंग स्थल पर डटे रहें। हमे अंदेशा है अधिकारी गड़बड़ी कर सकते हैं। उन्होंने कहा हमारी लड़ाई संविधान देश, लोकतंत्र, किसान मजदूर, महंगाई, भ्रष्टाचार को लेकर रही है। इसके पहले भी एग्जिट पोल झूठे साबित हुए है। इस बार भी वही होगा अगर इसी तरह सरकारी एग्जिट पोल आते रहें तो जनता का विश्वास चुनाव से उठ जाएगा।