मुंगेली(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ शासन अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य एवं किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नावली कौशल मुंगेली विकासखंड की ग्राम पंचायत छटन के किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए कमर कस चुकी हैं। वे सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक द्वारा किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रखे जाने के मुद्दे को लेकर सुश्री कौशल हर स्तर पर सक्रिय हो गई हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुंगेली के अध्यक्ष प्रमोद नायक से मुलाकात कर उन्हें मसले से अवगत कराया। नायक ने उन्हें त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

सेवा सहकारी समिति छटन में चल रही मनमानी के कारण किसान परेशान हैं। पचासों किसान अपनी फरियाद लेकर दो दिन पहले हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल के पास पहुंचे थे। किसानों की व्यथा सुनने के बाद सुश्री कौशल तुरंत किसानों को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गई थीं। उन्होंने कलेक्टर को छटन समेत सेवा सहकारी समिति के आश्रित अन्य गांवों के किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर किसानों को फौरी राहत पहुंचाने का आग्रह कलेक्टर से किया था। रत्नावली की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद कलेक्टर ने जल्द उचित कार्रवाई करने की बात कही थी। रत्नावली कौशल इतने पर भी शांत नहीं बैठी। उन्होंने किसानों को हर हाल में इंसाफ दिलाने का फैसला कर लिया। कलेक्टर से मिलने के दूसरे दिन ही इस गंभीर मसले को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक से मिलने उनके कार्यालय में पहुंच गईं। उन्होंने नायक को बताया कि छटन सोसाइटी में किसानों की केसीसी नहीं की गई है, उन्हें रासायनिक खाद देने में हिलहवाला किया जा रहा है, समिति प्रबंधक मनमानी पर उतर आए हैं। इस वजह से किसान हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसान हित में शुरू की गई योजनाओं का लाभ छटन के किसानों को नहीं मिल पा रहा है। सेवा सहकारी समिति में किसी भी किसान की केसीसी नहीं बनाई गई है। इस वजह से आगे चलकर उन्हें सरकारी धान खरीदी केंद्र में धान बेचने में अड़चन आएगी। उन्हें मजबूर होकर कोचियों और व्यापारियों के पास औने पौने दाम पर धान बेचना पड़ेगा। ऐसे में किसानों को भूपेश बघेल सरकार द्वारा शुरू की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना और बोनस का लाभ नहीं मिल पाएगा। रत्नावली कौशल ने नायक को बताया कि इस खरीफ सीजन में किसानों को समय पर रासायनिक खाद की आपूर्ति नहीं की गई। इस वजह से उनकी उपज प्रभावित होने का खतरा भी पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को कम मात्रा में खाद बीज देकर उनकी ऋण पुस्तिकाओं में मात्रा ज्यादा दर्शाने का खेल भी सेवा सहकारी समिति में चल रहा है। इससे किसानों पर कर्ज का बोझ काफी बढ़ जाता है और वे डिफाल्टर होने की स्थिति में पहुंच जाते हैं। श्री नायक ने रत्नावली कौशल को आश्वस्त किया कि जल्द ही इन सारी समस्याओं का निराकरण करेंगे और समिति प्रबंधक पर कार्रवाई के लिए बैंक प्रबंधन से कहेंगे।

रत्नावली की पहल से किसान खुश

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रत्नावली कौशल द्वारा कलेक्टर के बाद जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष तक किसानों की परेशानी का मसला पहुंचाए जाने से पीड़ित किसान बहुत खुश हैं। किसानों ने कहा है कि रत्नावली कौशल की सक्रियता और किसानों के प्रति हमदर्दी काबिले तारीफ है। किसानों का मानना है कि रत्नावली की पहल के चलते अब उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा। किसान शिव कुमार साहू, जूठेल निषाद, रवि कुर्रे, कुंजबिहारी साहू, छेदवा प्रजापति, खुमान चतुर्वेदी, योगीराज शर्मा, प्रेम सोनकर, खोरबाहरा सोनकर, अनंतराम साहू, बुधराम प्रजापति, गुमान साहू, सालिग साहू, खेमसिंह साहू, मंतराम साहू, देवप्रसाद साहू, दिलीप साहू, गिरधारी साहू आदि किसानों ने रत्नावली के प्रति आभार व्यक्त किया है।