स्वामी आत्मानंद का नाम बदलने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- भाजपा केवल नेम चेंजर सरकार

CG Congress News
CG Congress News

CG Congress News: स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान है। यह छत्तीसगढ़ियों के प्रति भाजपा की दुर्भावना को दिखाता है।

Read Also-   पुलिस कस्टडी में युवक के मौत का मामला: कांग्रेस ने गठित की 7 सदस्यीय जांच समिति

CG Congress News:  छत्तीसगढ़ के महापुरूषों, साधु संतों के नाम पर शुरू की गयी किसी भी योजना का नाम बदलने का कांग्रेस कड़ा विरोध करती है। साय सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलने में लगी है। सवा साल में भाजपा सरकार अपनी कोई मौलिक योजना शुरू नहीं कर पाई है। यह सरकार केवल नेम चेंजर सरकार बनकर रह गई है।

Read Also-  CM साय ने वक्फ बिल के संसद में पारित होने पर पीएम मोदी का जताया आभार, विपक्ष पर साधा निशाना

CG Congress News:  शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने इसके पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर शुरू की गई योजना राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर योजना, राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का राजीव गांधी आजीविका केंद्र का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया था। नाम बदलना भाजपा की पुरानी फितरत रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *