रायपुर(संचार टुडे)। कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी चिर-प्रतीक्षित प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें 30 नामों की घोषणा की गई है. इन 30 नामों में 7 नए चेहरों पर पार्टी ने भरोसा जताया है. इन सातों सीटों में दंतेवाड़ा, अंतागढ़, कांकेर, चित्रकोट, खुज्जी, डोंगरगढ़, पंडरिया विधानसभा शामिल है. जिसमें वर्तमान विधायकों की टिकट काट दी गई है.
कांग्रेस की ओर से जारी सूची के मुताबिक दंतेवाड़ा से विधायक देवती कर्मा के बदले उनके पुत्र छविंद्र कर्मा को टिकट दिया गया है. अंतागढ़ से अनूप नाग की टिकट काट कर रूप सिंह पोटई को प्रत्याशी बनाया गया है. कांकेर में शिशुपाल सोरी की जगह शंकर धुर्वा को मौका दिया गया है.
इसी तरह खुज्जी से छन्नी साहू की जगह भोला राम साहू को मौका दिया गया है. डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर सिंह बघेल की टिकट काटकर हर्षिता स्वामी बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है. पंडरिया से ममता चंद्राकर की जगह नीलकंठ चंद्रवंशी पर पार्टी ने भरोसा जताया है. वहीं राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ पार्टी ने खनिज विकास बोर्ड के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है.
वहीं चित्रकोट में विधायक राजमन बेंजाम की जगह लोकसभा सांसद और पीसीसी चीफ दीपक बैज को मैदान में उतारा गया है. बता दें कि दीपक बैज 2018 में चित्रकोट से विधायक चुने गए थे. इसके बाद लोकसभा चुनावों में जनता ने उन्हें सांसद बनाकर लोकसभा भेजा था. अब वे एक बार फिर यहां से विधायक चुनाव लड़ने वाले हैं.