रायपुर(संचार टुडे)। पुर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश के किसानों की स्थिति को देखते हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि टीएस बाबा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बन चुके है इसके बाद भी अंबिकापुर की स्थिति लगातर बिगड़ रही है खाद को लेकर के किसानों के बीच में लगातार चर्चा हो रही है कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने में प्रदेश सरकार पुरी तरह से असफल है साथ ही खाद के नाम पर जिस प्रकार किसानों मट्टी परोसा जा रहा है उससे किसानों में और अधिक आक्रोश दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती अनिश्चित काल के लिये लगतार घंटों-घंटों तक की जा रही है, जिसे लेकर अंबिकापुर के कार्यकर्ता एवं वहां की जनता बिजली ऑफिस का लगातार घेराव कर रहे हैं एवं आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी वहां की स्थिति सुधरने के बजाय हालात बेकाबु हैं। इस बात को लेकर के किसानों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की आवश्यकता और अधिक होती है ऐसे समय में कांग्रेस किसानों को लगातार धोखा दे रही है जिससे किसान हालाकान है। टीएस सिंहदेव के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद स्थिति सुधरनी थी इसके विपरित स्थिति बदहाल होते जा रही है। किसानों को भ्रम में रखना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर सियासी ड्रामेबाजी कर रही है प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसानों की हित की कोई फिक्र नहीं है। कांग्रेस किसान हितैषी होने का केवल झुठा राग अलापती है जमीनी हकिकत कुछ और ही है।