रायपुर (संचार टुडे)। साईं सदन किशन मोहन जी के द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड पार्षद एमआईसी मेंबर आकाश तिवारी के द्वारा निशुल्क मिलेट्स कुकिंग क्लासेस की शुरुआत की गई जिसने वार्ड वासी एवं आसपास के क्षेत्रों से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस कुकिंग क्लास में हिस्सा लिया तथा महिलाओं में काफी उत्साह है की स्थानीय पार्षद द्वारा मिलिट्री कुकिंग क्लासेस लगाई जा रही हैं पार्षद ने बताया है यह 1 महीने मी 5 क्लासेस हर शनिवार सेवासदन सामुदायिक भवन पर रखा जाएगा इसकी शुरुआत आज से की गई जिसमें मिलेट्स द्वारा पोहा उपमा और खीर बनाना आज की क्लास में सिखाया गया जिसमें भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने इसके टेस्ट भी किया और सराहना भी बच्चों को टिफिन में हेल्दी फूड दिया जाए इस पर विशेष ध्यान दिया गया इसमें लगभग 50 महिलाओं ने प्रथम दिन पार्टिसिपेट किया