पालिका अध्यक्ष पति के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा

पालिका अध्यक्ष पति के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा

मध्य प्रदेश के रायसेन से अनोखा मामला सामने आया है। जहां नगर पालिका अध्यक्ष पति जमना सेन द्वारा नगर पालिका के कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप के विरुद्ध पार्षद एवं पार्षद पतियों ने कलेक्टर को नियम विरुद्ध ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपते समय महिला पार्षद नदारद थीं और पति ज्ञापन देने उपस्थित थे। वहीं इस ज्ञापन पर पार्षद, महिला पार्षदों के हस्ताक्षर है।

Read More- अवैध कबाड़ियों पर चला कानूनी कार्यवाही का डंडा

दरअसल अध्यक्ष पति के नियम विरोध कार्य के लिए नियम विरुद्ध पार्षद पतियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इसमें हैरत की बात ये है कि ज्ञापन पर पार्षद, महिला पार्षदों के हस्ताक्षर हैं और इसे पार्षद पतियों को द्वारा कलेक्टर को दिया गया है। ज्ञापन में मांग की है कि, अध्यक्ष कक्ष में अध्यक्ष पति का प्रवेश, हस्तक्षेप प्रतिबंधित किया जाए।

कहा गया कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्पष्ट निर्देश है कि निकायों का संचालन वास्तविक अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा किया जाए न की बैठकों में अध्यक्ष पति, पार्षद पतियों का हस्तक्षेप हो‌। फिर सवाल उठता है कि जब नगर पालिका के कार्यों में अध्यक्ष पति हस्तक्षेप नहीं कर सकते तो फिर पार्षद पति कैसे ?

Read More-  किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी!

ज्ञापन पर पार्षद असरीन जुबेर खान, रवि यादव, दीपक थोराट, किरण राजकिशोर सोनी, प्रभात चावला, शमीम डग्गा पहलवान, योगिता राहुल परमार, अखिलेश सोनी, उपाध्यक्ष मीना दीपेंद्र राजावत, भीम बघेल, अजीजा बी, आरिफ खान गोवर्धन ने हस्ताक्षर किए है।

 

Related Post