नगर पंचायत डौण्डी गोठान में चारा-पानी की व्यवस्था न होने से गायों की हो रही मौत
गोर लाल सोनी की खबर….
डौंडी(संचार टुडे)| भाजपा डौण्डी मंडल महामंत्री अजय चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पुरे प्रदेश में गोवंश के सुरक्षा व गायों को चारा पानी व उनके देखभाल के लिए गोठान का निर्माण करवाया था। जिसका क्रियान्वयन धरातल में शुन्य है,सिर्फ कागजों में यह योजना संचालित हो रही है। गाय के मुत्र गोबर से बनने वाले पदार्थों को पार्यावरण की दृष्टि को ध्यान में रखकर लाखों करोड़ो रूपय खर्च कर पुरे प्रदेश में योजनाएं संचालित किया गया जिसका बहुत बड़े पैमाने में प्रचार प्रसार भी किया गया।
Read More- रेलवे का खाना खाकर 40 लोग बीमार….
आज उन सभी गोठानों की स्थिति बद से बत्तर हो गई है। अजय चौहान ने आगे बताया की बालोद जिले के लगभग सभी गोठानों में न तो गायों का सही देखभाल होती है, और न उनके लिए चारा पानी की व्यवस्था रहती है। सिर्फ कागजों में योजनाओं को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया है और वाहवाही लूटी जाती है।इसी प्रकार का मामला नगर डौण्डी के गोठान में गायों के रख रखाव में दयनिय स्थिति का मामला प्रकाश में आया है।नगर पंचायत डौण्डी के गोठान में गायों की स्थिति बहुत ही खस्ताहाल में पहुच गई है, न तो इस गोठान में गायों के लिए चारा पानी की व्यवस्था है और न उनकी ठीक तरह से देखभाल किया जाता है। गायों को गोठान में भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।
Read More- बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म काहे की चिंता है कका जिंदा हे यूट्यूब में मचा रहा धूम
भाजपा मंडल महामंत्री अजय चौहान ने डौण्डी नगर पंचायत गोठान का निरक्षण करते हुए गोठान में रहने वाले गायों की खराब स्थिति का विडियों जारी कर कहा की भूख से आये दिन गायों की मौत हो रही है। आज भी एक गाय की मौत गोठान में भूख से हो गई है। उन्होने कहा की 5 वर्ष भूपेश सरकार गाय गोबर गोठान को लेकर करोड़ो रूपय खर्च कर खुब झूठी वाहवाही ली है। जब नगर पंचायत डौण्डी के गोठान का ऐसा हाल है तब गांव गाव के गोठानों का हाल क्या होगा इसका अंदाजा खुद व खुद लग जाता है।