Crime News : बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
Saharanpur News. सहारनपुर जिले के नागल थाना इलाके में अज्ञात लोगों ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव सोहनचिड़ा निवासी हाफिज सईद (65) के रूप में हुई है. क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी. तत्काल सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को गांव सोहनचिड़ा के पास जंगल में 65 वर्षीय हाफिज सईद का शव मिला.
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शवगृह में भेजा गया है. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वर्तमान में जांच जारी है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.