CRIME: 800 रुपए के लिए 20 बदमाशों ने जला दी 1 लाख की मोटरसाइकिल, जानें पूरा मामला

Crime News in Odisha
Crime News in Odisha

Crime News in Odisha: ओडिशा के ढेंकानाल जिले में उधारी के 800 रुपए को लेकर विवाद के कारण एक व्यक्ति की 1 लाख रुपए की मोटरसाइकिल को बदमाशों ने आग में झोंक दिया और उसके परिवार को हत्या की धमकी दी। यह घटना खमार साही और मृदंगा साही इलाकों के बीच हुई, जहां लंबे समय से उधारी को लेकर विवाद चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, विवाद का समाधान ढेंकानाल टाउन थाने में होना था, लेकिन इससे पहले ही मृदंगा साही के कुछ बदमाशों ने खमार साही के गणेश्वर बेहेरा के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उनकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी।

Read Also-  छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में अगले दो दिन शीतलहर का अलर्ट, जशपुर में जमी ओस की बूंदें, दुर्ग में रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री कम

 

Crime News in Odisha:  स्थानीय लोगों के अनुसार, मृदंगा साही के लगभग 20 बदमाशों ने इतनी बुरी तरह हंगामा मचाया कि आसपास के लोग हैरान रह गए। इन बदमाशों ने घर की महिलाओं से दुर्व्यवहार किया और घर को व्यापक नुकसान पहुँचाया, यहां तक कि चूल्हे पर चढ़ी चावल की हंडी भी तोड़ दी।

इस पूरे घटनाक्रम पर ढेंकानाल टाउन थाने के प्रभात साहू ने बताया कि पहले गणेश्वर बेहेरा और मृदंगा साही के एक व्यक्ति के बीच हाथापाई हुई थी, जिसके बाद मृदंगा साही के लोगों ने गणेश्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 12 दिसंबर को इस मामले में गणेश्वर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।

Read Also-  Accident: डीजल ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल 

 

Crime News in Odisha:  इसके बाद, बदमाशों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए गणेश्वर के घर में घुसकर मारपीट की और उसकी मोटरसाइकिल को आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में 13 दिसंबर को गणेश्वर की शिकायत पर केस दर्ज किया और बदमाशों के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई है और पुलिस बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *