Murder Case in Raipur: रायपुर. नये साल के एक दिन पहले राजधानी में डबल मर्डर से हडकंप मच गया है। छह बदमाशों ने मिलकर बजरंग दल के नेता और उसके साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही पदाधिकारियों ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनके द्वारा राजधानी में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
Read Also- श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते पकड़े गए पूर्व सरपंच सहित 4 लोग, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
Murder Case in Raipur: दरअसल ये पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के काला पुतला चौक चंगोराभाठा स्थित मैदान का है। 30 दिसंबर की देर रात कृष्णा यादव व सचिन बड़ोले बैठे हुए थे। थोड़ी दूर पर ही उसी मोहल्ले के छह अन्य युवक भी आग जलाकर बैठे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आग सेक रहे छह युवकों ने धारदार हथियार और पत्थर से कृष्णा यादव व सचिन बडोले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
Read Also- भगवान शिव को चढ़ाने के लिए 11वीं की छात्रा ने काट ली अपनी जीभ, खुद को मंदिर में किया बंद
Murder Case in Raipur: इस हत्याकांड के बाद सभी छह आरोपी मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि मृतकों में सचिन बड़ोले बजरंग दल का खंड संयोजक था। इधर, बजरंग दल के नेता की हत्या की खबर सुनकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करते हुये सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है। वहीं, पुलिस ने कहा कि दोनों पक्ष के लोग एक ही मोहल्ले के निवासी थे। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
Read Also- CG Transfer Breaking: 13 एडिशनल एसपी का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…
एक दिन पहले लगाई गई थी क्लास
अपराध पर अंकुश लगाने सोमवार को पुलिस ने 50 से ज्यादा बदमाशों की। थाने में परेड कराई और आपराधिक घटनाओं से तौबा करने की समझाइश दी थी। छंटे किस्म के बदमाशों की पुलिस ने धुनाई भी की थी। इसके बाद बड़ी घटना घट गई।