बालोद (संचार टुडे)। ब्लॉक मुख्यालय डौंडी से लिम्हाटोला- आमाडुला पहुँच मार्ग में आज अलसुबह एक ट्रेलर वाहन के दोनों साईड का चक्का घटिया सड़क निर्माण में गुजरते हुए कीचड़युक्त सड़क के बीचोबीच फंस गया। जिसके चलते सड़क के आगे पीछे आठ – दस बड़े वाहन तथा डौंडी से आमाडुला जाने वाली यात्री बस भी गंतव्य की ओर जाने से चार घंटे तक रुक गई। यात्रियों के साथ साथ अन्य वाहनो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। चार घंटे बाद फसे ट्रेलर को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया तब जाकर मार्ग बहाल हुआ। घंटो बाद गाड़िया तो निकल गई मगर इस रोड का यह हाल है कि यहां से गुजरने वाली दो पहिया वाहनों को भी चलना दूभर हो गया है। चूंकि इस मुख्य सड़क मार्ग में फिसलन वाली कीचड़ जमा हो गया है।