रस्सी से गला घोंट गाय की निर्मम हत्या, बजरंग दल ने की आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

परमानंद वर्मा की खबर
रायपुर-धरसीवां(संचार टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित ग्राम सांकरा में रात्रि कालीन असामाजिक तत्वों द्वारा स्कुल परिसर में गाय के गले में रस्सी बांधकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है, जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है, आपको बता दें कि अपराधियों का गढ़ माने जाने वाले ग्राम सांकरा में पहले से और अब भी स्कूल परिसर के अंदर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। लेकिन कार्रवाई न होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं स्कूल परिसर में लगे कैमरे दरवाजा तोड़ दिये गए हैं, ऐसे में अब बेजुबान गाय जैसे पशु को गले में रस्सी से गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। जिसकी शिकायत सिलतरा पुलिस चौकी पर बजरंग दल के सदस्यों ने किया है कहा है इसकी जांच कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करें।

इसे भी पढ़ें-  बोनस के लालच में युवक गवा बैठा लाखों रूपए, साइबर ठग को बताया OTP, फिर…

शाला विकास समिति सिर्फ नाम का
दरअसल यहां शाला विकास समिति तो बनाया गया है लेकिन नाम मात्र किसी प्रकार से शाला विकास समिति का कार्य नजर नहीं आता सालों से बंद पड़े कैमरे जिससे असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, स्कूल के नाम पर बने दुकान का किराया शाला विकास समिति बकायदा लेते हैं लेकिन उस पैसे से स्कूल परिसर में लगे कैमरे की आज तक मरम्मत कार्य करने की सोची भी नहीं स्कूल में शिक्षा व्यवस्था पर भी गांव के लोगों ने सवालिया निशान लगा दिया है ज्यादातर बच्चे पढ़ाई में कमजोर है।

Related Post