साइबर अपराधियों का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है. साइबर अपराधी आम लोगों के बैंक अकाउंट, मोबाइल, लैपटॉप को तो निशाना बना ही रहे थे. लेकिन, अब उनकी नजर आपके मोबाइल के कैमरे और वेबकैम पर भी है. साइबर अपराधी बहुत आसानी से आपके मोबाइल का कैमरा हैक कर लेते हैं.
इसके बाद वह आपके फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल करके आपकी निजी जानकारी और हर गतिविधि को ट्रैक करते हैं. साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने बताया कि हमें अक्सर कई प्रकार के लिंक फोन पर मिलते रहते हैं. जैसे ही आप इस लिंक को खोलते हैं तो आपका कैमरा हैकर के कंट्रोल में आ जाता है.
Read More- पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा पर फूटा दुखों का पहाड़
हम कई सारे एप्लीकेशन को भी अपने कैमरा का एक्सेस देते हैं. यहां से भी कैमरा हैक हो जाता है. लैपटॉप में यह खतरा और बढ़ जाता है. लोग अपने पुराने सॉफ्टवेयर जल्दी अपडेट नहीं करते हैं. इसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके लैपटॉप का कैमरा हैक कर लेते हैं.
फ्रंट कैमरा पर भी लगाएं कवर
साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने बताया कि अपने फ्रंट कैमरा और लैपटॉप के कैमरा पर एक कवर लगा दीजिए. फ्रंट कैमरा पर लगाने वाले शटर बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. इससे आपका कैमरा हैक होने के बावजूद भी हैकर को कुछ दिखाई नहीं देगा. इसके साथ ही थोड़ा आपको अलर्ट रहने की भी जरुरत है. कोई भी गलत लिंक ना खोलें.