धरसीवां(संचार टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा सांकरा में सर्विस रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहता हैं जिसका मुख्य कारण सवारी ऑटो चालकों की खुलेआम लापरवाही पुर्वक खड़ा कर मनमानी ढंग से ऑटो चालक वाहन को चौक पर बीचो-बीच खड़ा कर देते हैं और बेहतबरीन ढंग से खड़ा कर सवारी भरने का काम करती है जिसकी वजह से रोजाना बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे सर्विस रोड ग्राम सांकरा सिलतरा पर जाम की स्थिति बनी हुई रहती है,जिस पर यातायात पुलिस के द्वारा भी कारावाही नहीं होने से सांकरा व्यापारी राहगीर आये दिनो परेशान रहते है, आखिरकार क्या कारण है कि यातायात पुलिस ऐसे मनमानी ढंग से ऑटो चालकों जो कि बीच राह पर वाहन खड़े होकर सवारी भरने में यातायात प्रभावित करते हैं उन पर कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं।