Dallirajhara News: गौ अभ्यारण बनने से गायों को मिलेगा पर्याप्त सुरक्षा, चिकित्सा और भोजन – स्वाधीन जैन

Dallirajhara News

Dallirajhara News: छत्तीसगढ़ की सड़कों पर खुलेआम घूम रही गायों की सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विष्णुदेव सरकार राज्य में गौ अभ्यारण्य योजना ला रही है। सीएम विष्णु देव साय ने इस संबंध में कार्ययोजना तैयार करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह गैंग से जुड़े 4 शूटर गिरफ्तार

Dallirajhara News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा गौ अभ्यारण्य बनाने की घोषणा पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन ने मुख्यमंत्री को बधाई और धन्यवाद दिया। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन ने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि विष्णुदेव साय की सरकार सड़कों पर घूम रही गायों की सुरक्षा, देखभाल और संरक्षण के लिए गौ अभ्यारण्य बनाएगी। इससे निश्चित रूप से सड़कों पर भूखी-प्यासी घूम रही गायों को नियमित भोजन, देखभाल और चिकित्सा सुविधा मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओ पर भी रोक लगेगी।

Related Post