कुएं से अचानक पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, सच्‍चाई आई सामने तो दंग रह गए लोग

Dantewada News
Dantewada News

Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों को चौंका दिया। यहां एक कुएं से पानी की बजाय पेट्रोल बहने लगा, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल, यह मामला गीदम नगर में स्थित वार्ड क्रमांक 12 का है। यहां मां दंतेश्वरी पेट्रोल पंप के फ्यूल टैंक में लिकेज के कारण करीब 14 हजार लीटर पेट्रोल पास के कुएं में समा गया। पेट्रोल की तेज गंध और जलस्तर में अचानक वृद्धि से स्थानीय लोग दंग रह गए।

इसे भी पढ़ें-  दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक से टकराई एंबुलेंस, 2 की मौत… छह घायल

पंप के टैंक में लिकेज से कुएं में जमा हुआ पेट्रोल
Dantewada News:  पेट्रोल कुएं में कैसे पहुंचा, यह बात शुरुआत में समझ में नहीं आई। कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप के मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब यह खुलासा हुआ कि पेट्रोल चोरी नहीं हुआ था, बल्कि पंप के टैंक में लिकेज हो गया था। इसके चलते पेट्रोल कुएं में रिसकर जमा हो गया। घटना के बाद, प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुएं को सील कर दिया और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। इलाके के प्रमुख मार्गों को बैरिकेड कर आवाजाही पर रोक लगा दी गई। सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बल और अग्निशामक वाहनों को तैनात किया गया।

इसे भी पढ़ें-  सोशल मीडिया पर हवागिरी पड़ी महंगी, नकली पिस्तौल के साथ अपलोड की तस्वीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुरक्षा कारणों से आवाजाही पूरी तरह से बंद
Dantewada News:  राजधानी से विशेषज्ञों की एक टीम गीदम के लिए भेजी गई है, जो घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास करेगी। इस दौरान, सुरक्षा कारणों से वार्ड में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इस घटना ने पेट्रोल पंपों के सुरक्षा प्रबंधन की खामियों को उजागर किया है और प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। तहसीलदार ने भी घटनास्थल का दौरा किया और प्रशासन को पूरी स्थिति से अवगत कराया।

Related Post