बिलासपुर(संचार टुडे)। कलयुगी पिता को कोर्ट ने आजीवन कैद और अर्थदंड की सजा सुनाई है। कुकर्मी पिता अपनी तीन मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करता था। घटना दो साल पहले चकरभाठा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चकरभाठा थानान्तर्गत गांव के एक कुकर्मी पिता की तीन मासूम पुत्रियां, जिनकी उम्र क्रमशः 3 वर्ष 7 माह, 4 वर्ष 9 माह एवं 6 वर्ष 3 माह थी, तीनों मासूम अपने पिता के साथ ही रहते थीं। आठ-दस दिन से आंगनबाड़ी नहीं जाने पर आंगबाड़ी कार्यकर्ता के पूछने पर पता चला कि बड़ी बच्ची के पैर में मोच है और डंडा पकड़कर चल रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बच्ची के घर जाकर पूछताछ की तो उसने कुछ नहीं बताया।
Read More- Mahadev Satta App case: 10 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की सट्टा-पट्टी जब्त
आशंका होने पर कार्यकर्ता ने 30 सितंबर 2022 को बच्ची के घर जाकर उससे पूछा कि तुम्हें कौन मारता है, तब उसने बताया कि उसके पिता रात में तीनों बच्चियों के साथ गलत काम करता हैं, जिसके कारण मेरे पैर में सूजन आ गई। बच्ची की बात सुनकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दंग रह गई और उसने चाइल्ड लाइन को घटना की जानकारी दी। बच्चियों के बयान लेकर पुलिस ने कुकर्मी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले की सुनवाई प्रथम एफटीएससी कोर्ट में हुई, जहां आरोपी पिता को आजीवन कारावास और 1 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई।