डौंडी(संचार टुडे)। बीती रात को लगभग 9 बजे के मध्य नगर के हृदय स्थल मथाई चौक में नगर के बंधियापारा निवासी संतु बंजारे नामक युवक को किसी एक युवक द्वारा अज्ञात कारण से सड़क पर उठाकर पटक दिया। जिससे संतु बंजारे का सिर पीछे भेजा साईड हिस्सा फट गया और सिर से लगातार खून बहने लगा। लहूलुहान स्तिथि में उठकर वह युवक दौड़कर डौंडी थाना पहुँचा जहां पुलिस ने उसे मुलाइजा उपचार हेतु स्थानीय शासकीय अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान वह युवक ईलाज नही कराने की जिद में अस्पताल से दो बार भाग चूका था। जिसे दोनों ही बार पुलिस द्वारा समझा बुझाकर युवक के सिर में लगे गहरी चोट का टाका व मलहम पट्टी लगवाया गया। इस बीच युवक को गहरी चोट लग जाने की सूचना मिलने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी महामंत्री कैलाश राजपूत,सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर,युवा कांग्रेस के शोएब रजा अस्पताल पहुँच गए व युवक की सही समय पर प्राथमिक चिकित्सा करवाने व युवक की हालात को देखते हुए अन्यत्र अस्पताल रेफर करवाया गया। उक्त युवक को जल्द स्वास्थ्य लाभ दिलवाने में मदद कर कांग्रेस जनों ने मानवता का परिचय दिया। डौंडी पुलिस ने बताया कि युवक की हालत व उचित ईलाज के लिए रेफर किये जाने से मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नही हो पाई है।