डौंडी (संचार टुडे)। विगत दिनों संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग में आयोजित किया गया था l उक्त प्रतियोगिता में राज्य के राजनांदगांव, बेमेंतरा, दुर्ग, मानपुर – मोहला, बालोद जिला के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर इस खेल में अपना जौहर दिखाया। उपरोक्त टीमों से शानदार प्रदर्शन करने वाली गर्ल्स फुटबॉल क्लब डौंडी की होनहार बालिका चाँदनी कुम्भकार, कोमेश्वरी कोमा,चेतना, दामिनी यादव का चयन दुर्ग जोन की बालिका अंडर 14-फुटबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अभी खैरागढ़ में खेला जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए संभाग स्तरीय खेल में प्रदर्शन के आधार पर बालिकाओं का चयन किया गया है l
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने हुनर खेल का जोरदार प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए
साथी खिलाड़ियों , क्लब की अध्यक्ष ममता जैन उपाध्यक्ष हेमन्त तन्ना, सदस्यों, पालकों कोच एसआर यादव, खिलाड़ी कल्पना, सोनम, किरण व नगर के खेल प्रेमियों, खिलेद्र भूआर्य, समीर, रिंकू, ए बी डीजाइन ग्रुप,