बालोद (संचार टुडे)। प्रदेश के 21 विधानसभा में प्रत्याशियों की सूची घोषणा होने पश्चात भाजपा में राजनीतिक चुनावी गतिविधियां तेज हो गई है। आज सोमवार को डौंडी में भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति बनाते हुए जिम्मेदारियां तय की। किसान संघ द्वारा खेत में सिंचाई के पानी के लिए बैठे आंदोलन का समर्थन करते हुए भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने कहा कि किसानों की खेत मे सिचाई के लिए पानी की मांग जायज है उनको पानी देना होगा। डौंडी जनपद मे करोड़ों रुपये की राशि खनिज न्यास मद से प्राप्त होता है पर क्षेत्र के विधायक मंत्री सिर्फ भ्र्ष्टाचार करने में लगे है। आदिवासी किसानों के हक एवं अधिकार के पैसों को लुट रहे है, कांग्रेस की सरकार प्रशिक्षण के के नाम से बास कला प्रशिक्षण कड़कनाथ प्रशिक्षण कम्प्यूटर प्रशिक्षण मशरूम प्रशिक्षण के नाम से करोड़ो का भ्रष्टाचार किया गया है इस पर अवश्य जांच होनी चाहिए। देवलाल ठाकुर प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उनका पहला दौरा होने की वजह से डौंडी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। डौंडी में दुर्गा चौक पर आतिशबाजी कर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा मिठाइयां बांटी गई। उन्होंने मंदिरों पर ईश्वर दरबार मे शीश नवाकर आशीर्वाद मांगा। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिलकर क्षेत्र के विकास हेतु कार्य करने पर चर्चा की गई व डौंडी लोहारा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें चुनाव को लेकर चर्चा में रणनीति बनाई गई। साथ ही बूथवार जिम्मेदारियां भी तय की गई।स्वागत करने वालो में नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी,विशाल जैन,रूपेश ढेलड़िया,विनय जायसवाल, रतन साहू,सहित अन्य मौजूद थे।
इस अवसर पर डौंडी ब्लॉक भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष झा ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में और डौंडी लोहारा विधानसभा में हार सुनिश्चित है। भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल, हिंसा राम साहू ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की रीति, नीति और कार्यप्रणाली पर विश्वास कर झांसे की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार है।
हलबा समाज डौंडी के युवा सदस्य संजीव मानकर ने कहा कि भईया देव लाल ठाकुर कार्यकर्ताओं के सुख दुख के साथी है। उन्हें मंत्री के विरुद्ध लड़ने का मौका दिया गया है। हम सबको पूरा विश्वास है की हम विजय हासिल करेंगे।वे समाज के विकास के लिए भी कार्य करते रहे है।