डौंडी(संचार टुडे)। 66 वीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 08/06/2023 से 13/06/2023 तक भोपाल में आयोजित की गई l जहां छत्तीसगढ़ की अंडर 19 टीम से खेलते हुए गर्ल्स फुटबॉल क्लब डौंडी की बालिका कल्पना लाटिया ने शानदार प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ की टीम को टूर्नामेंट के क्वाटर फाईनल तक पहुचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में आईपीएल को 5–0 के अन्तर से हरा दिया, दूसरे मैच में आंध्र प्रदेश को 8–0 से हरा दिया जिसमें कल्पना ने भी एक गोल किया l तीसरे मैच में पंजाब की तगड़ी टीम के साथ पेनाल्टी शूट आउट में 8 के मुकाबले 9 गोल मार कर जोरदार जीत दर्ज कर क्वाटर फाईनल में पहुंच गए l छत्तीसगढ़ की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड जैसी मजबूत टीम के साथ कांटे की टक्कर में 2-1 अंतर से मैच गंवाने के बाद नाकआउट से बाहर हो गई l डौंडी की बालिका कल्पना अपने टीम में डिफेंस और मिड हाफ की बेह्तरीन खिलाड़ी रही l पूरे प्रतियोगिता में अपने खेल के दम पर टीम को क्वार्टर फाइनल मैच तक पहुंचाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की l यहां यह बताना लाजिमी होगा कि भले ही टीम क्वाटर फाईनल तक का सफर तय की। लेकिन बालोद जिला के एकमात्र आदिवासी विकासखंड डौंडी की फुटबॉल खिलाड़ी बालिकाओं को सुविधा व कीट, खेल समान के अभाव बावजूद अपनी हिम्मत और मेहनत से प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष अपनी प्रतिभा साबित कर रही है एवं अपने ब्लाक,नगर और जिले का मान बढ़ाते आ रही है। परंतु इन प्रतिभाशाली बालिकाओ को खेल सुविधाओं की जरूरी मदद आज तक नही मिल पाई है। यदि इन बच्चों को फुटबॉल की सारी सुविधाएं इस खेल से जुड़े उच्चाधिकारी देने लगेंगे तो इन बालिकाओं के खेल में और पैनापन आएगा और आगे बढ़ेंगे।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर लौटने पर साथी खिलाड़ियों ने कल्पना लाटिया को फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया l टीम के सभी साथियों, नगर के समस्त खेल प्रेमियों, क्लब की अध्यक्ष ममता जैन, उपाध्यक्ष हेमन्त तन्ना, सदस्यगण, कोच,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एन. के. ठाकुर, जिला क्रीड़ा समन्वयक सपन जेना , मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, नप.अध्यक्ष सोमेश् सोरी, उपाध्यक्ष रूपेश नायक, पूर्व अध्यक्ष पिंटु भूआर्य, समीर धुर्वा, दिनेश अग्रवाल, नीलेश गौर, नायडू दल्ली,मिनटु, दीपक नेताम, अंकित तिवारी सभी प्रत्यक्ष /अप्रत्यक्ष सहयोगियों ने खुशी जाहिर करते हुए बालिका को शुभकामनाएं व बधाइयाँ प्रेषित की हैl