डे-नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 12 सितंबर को डौंडी ब्लॉक के ग्राम साल्हे में…

डौंडी (संचार टुडे)। राजीव युवा मितान क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आगामी 12 सितंबर को डौंडी ब्लाक के ग्राम पंचायत साल्हे (दल्लीराजहरा) के खेल मैदान पर एकदिवसीय डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रथम पुरस्कार राशि 6000, द्वितीय 4000, तृतीय 3000, चतुर्थ 2000 रु के साथ ही बेस्ट पुरस्कार भी रखा गया है। उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली इक्छुक टीमों को आयोजन कर्ताओं द्वारा निर्धारित नियम शर्तो के साथ मैदान में उतरना होगा।

इसका प्रवेश शुल्क 251 रु. रखा गया है, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आयोजक अध्यक्ष अरुण साव, उपाध्यक्ष गितेश कचलाम, सचिव चैतन्य साहू, कोषाध्यक्ष संपूर्ण दास से तथा दूर दराज की टीम मोबाईल नम्बर 7987769900, 9770719610, 9787910127 पर संपर्क कर अपना टीम एंट्री सुनिश्चित करा सकते है।

Related Post