बलौदा बाजार(संचार टुडे)। शहर के खोरसी नाले के पास एक कार में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी तब हुई जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। कार में मिले आई कार्ड और अन्य दस्तावेज के अनुसार मृतक कलेक्ट्रेट का कर्मचारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कलेक्ट्रेट कर्मी की मौत की वजह क्या है।
इसे भी पढ़ें- चलती बाइक पर प्रेमी जोड़े का रोमांटिक स्टंट सोशल मीडिया में वाइरल, SP ने काटा चालान
मॉर्निंग वाॅक पर निकले लोगों में तब हड़कंप मच गई जब बलौदा बाज़ार-लवन खोरसी नाला के पास खड़ी कार में एक युवक की लाश मिली। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बलौदा बाज़ार कोतवाली थाने को दी। पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर लाश को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत्यु का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। पुलिस ने जब कार की छानबीन की तो कार में शव के पास एक पर्स बरामद हुआ। इसमे लाइसेंस और आईडी पाया गया।
इसे भी पढ़ें- रजिस्ट्री ऑफिस को मिलेगी दलालों से मुक्ति! अब घर बैठे होगा ये काम
आईडी कार्ड के अनुसार युवक का नाम बसंत कोसले है और वह कलेक्ट्रेट के आदिवासी विभाग में डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर काम कर रहा था। मृतक की पहचान होने के बाद आदिवासी विभाग के अधिकारियों व परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मौत कैसे हुई इसका अभी पूरा पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस को कार में शराब की बोतल, डिस्पोसबेल ग्लास, मोबाइल और बैग भी मिला है। मृतक की कार में कोई और भी था या नहीं इसकी जाँच में बलौदा बाज़ार कोतवाली पुलिस कर रही है।