नहर में मिली महिला की सिर कटी लाश

एक महिला की सिर कटी लाश नहर में मिली है. घटना रविवार की है. माना जा रहा है कि महिला की उम्र 35 वर्ष के आसपास थी.

शव बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबलपुर बीतरा के पास नहर में पाया गया. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उसके किसी परिचित व्‍यक्ति ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काट दिया. उसकी पहचान का पता करने के लिए सिर का पता लगाने का प्रयास जारी है.

पुलिस ने लापता लोगों के साथ महिला की फोटो हर थाने में भिजवा दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.