रणवीर की इस आदत से परेशान हैं दीपिका, सबके सामने ही कर दिया खुलासा

रणवीर की इस आदत से परेशान हैं दीपिका, सबके सामने ही कर दिया खुलासा

दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह का बॉन्ड अक्सर हमें देखने को मिल ही जाता है. दोनों पति पत्नि होने के बाद भी एक दूसरे के साथ दोस्तों जैसे रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे को अक्सर सपोर्ट करते दिखते हैं, लेकिन, क्या आपको पता है कि रणवीर की कुछ आदतें ऐसी हैं जिनसे दीपिका काफी परेशान रहती हैं. उन्होंने इसका खुलासा एक शो के दौरान किया था.

Read More- कॉमेडियन कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान तक पहुंची ED, पूछताछ के लिए भेजा समन

बी टाउन के सबसे हॉट कपल्स में से एक. रणवीर और दीपिका इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ ज्यादा ही खुलकर बात कर रहे हैं. तभी तो एक इवेंट में दीपिका ने अपने ‘रॉकी’ यानी रणवीर को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुनने के बाद शायद ‘पेशवा बाजीराव’ को गुस्सा आ जाए. शादी के बाद से दोनो ही एक दूसरे के सीक्रेट्स के बारे में खूब बाते कर रहे हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.

दरअसल दोनो क्यूट कपल्स पहुंचे थे एक इवेंट में जहां उनसे कुछ सवाल किये गए. जैसे दीपिका की पसंद और नापसंद, वहीं दीपिका से भी रणवीर को लेकर उनके लूक्स के बारे में पूछा गया.इसके बाद वो सवाल आया जिसका जवाब सुनते ही रणवीर शॉक्ड हो गए.

जब दीपिका से पूछी गई रणवीर की आदतें

दीपिका से रणवीर को लेकर उनके ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में बोलने के लिये कहा गया. बस फिर क्या था दीपिका ने फट से जवाब दिया कि ये मुझसे भी ज्यादा वक्त बाथरुम में लगाते हैं जहां वो देर तक शावर लेते हैं टॉयलट में काफी समय लगाते हैं साथ ही मुझेस ज्यादा टाईम तैयार होने में लगाते हैं.

फिल्मों में हैं बीजी

ये कोई पहली बार नहीं है जब दोनों ने एक दूसरे के बारे में खुलकर बोला हो. इससे पहले भी दोनो नें कॉफी विद करन के शो में एक दूसरे के सीक्रेट्स और पर्सनल बातों पर अपनी राय रखी थी जिसे लेकर काफी चर्चा में ये दोनों बने रहे.बात करे वर्कफ्रंट की तो दोनों अपनी-अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं

Related Post