अपराधियों को फांसी देने क्रांति सेना, हिंदु वाहिनी, बजरंग दल का प्रदर्शन, आरोपियों के जलाए पुतले

रायपुर(संचार टुडे)। मंदिर हसौद क्षेत्र में हुए बलत्कार को लेकर जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है, इस जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को फांसी देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना, हिंदु वाहिनी, बजरंग दल और अन्य संगठनों ने आरोपी का पुतला दहन कर अपराधियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर मंदिर हसौद में प्रदर्शन किया और पुलिस विभाग को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

Read More- सड़ी-गली लाश मिलने से गांव में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दें कि रक्षा बंधन के दिन मंदिरहसौद क्षेत्र में हुए बलत्कार को लेकर जनता में काफी आक्रोश है और विभिन्न संगठनों एवं लोगों में इस जघन्य कृत्य को लेकर काफी नराजगी गुस्सा व्याप्त है, वहीं आसपास क्षेत्रों में अपराधिक मामलों में बढ़ोतरी को लेकर जनता ने नराजगी जाहिर कर रहे हैं।

Related Post