कहते है इंसान लालच में किसी भी हद तक जा सकता है…

बालोद (संचार टुडे)। आर्म्स एक्ट के तहत दो आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में प्रार्थी उमेश कुमार सिन्हा पिता बिझवार उम्र 33 साल ग्राम बोरतरा थाना गुरूर जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 10 सितंबर को शाम करीब 6 बजे देशी शराब भठ्ठी गुरूर मेें शराब खरीदने गया था।

तभी वहां पर सोहन पटेल एवं करण दोनो ने धारदार हथियार हवा मे लहराकर लोगो को शराब पिलाने के लिये डरा धमका रहा था तथा प्रार्थी को भी दोनो डरा धमका रहे थे।

Read More- मांस-मटन की बिक्री पर लगी रोक…

प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा की अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी भानुप्रताप साव के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित किया।

जिसमे आरोपी सोहन पटेल पिता देवमल पटेल उम्र 45 वर्ष साकिन दानीटोला थाना गुरूर एवं करण ध्रुव पिता अशोक उम्र 28 वर्ष साकिन विवेकानंद डाक बंगला धमतरी जिला धमतरी से धारा 27 साक्ष्य अधि. के अंर्तगत मेमोरण्डम कथन लेने पर दोनों ने भागते समय अपना धारदार औजार को आम बगीचा झुरमुट में फेंक देना बताये जिसे समक्ष गवाह के आम बगीचा के झुरमुट को तलाशने पर दो लोहे का बना हुआ धारदार तलवार मिला।

आरोपियों द्वारा उक्त बरामदशुदा हथियार को रखने के संबंध में लायसेंस व कागजात नहीं होना लिखित में हस्ताक्षर कर दिये है।

Read More- सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

धारदार तलवार को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर मौके में ही शीलबंद किया गया तथा आरोपीयो के विरूद्ध सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक भानुप्रताप साव, उप निरीक्षक धनेश्वर साहू, सउनि कुलेश्वर यादव, प्र.आरक्षक राजेश टंडन, आरक्षक, कोमल साहू, पिताम्बर निषाद, दिनेश नेताम, विवेक सिन्हा, टोकेश्वर देवांगन, संजय साहू का योगदान रहा।