डौंडी(संचार टुडे)। डौंडी ब्लॉक के जोन भर्रीटोला 36 के ग्राम ठेमाबुजुर्ग में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उद्घाटन मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राज्यगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई। पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मनुष्य के सर्वागीण विकास में खेलों का अत्यंत महत्व है। खेल से मन मे स्फूर्ति व उत्साह उत्पन्न होता है। खेलो के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल ऊँचा होता है व और आगे बढ़ने की ललक होती है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में शुरू कराए गए पारंपरिक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल इसी उद्देश्य और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के लिए है। इससे बच्चों,युवाओ ,जवानों और महिलाओं में छुपी प्रतिभा खुलकर समक्ष आ रहा है एवं छत्तीसगढ़ का पारंपरिक खेल होने से हिस्सा लिए प्रतिभागियों में परंपरा को जीवंत रखने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा चहुओर किया जा रहा है। पीयूष सोनी ने छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में भी उपस्थित जनसमूह को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। तत्पश्चात् उन्होंने पिट्ठुल खेल खेलकर जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशान्त बोकडे , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उपस्थित 8 ग्राम के सरपंच, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवम प्रभारी शिक्षक गण उपस्थित रहे।