Dhamtari Fire Breaking : धमतरी जिले के रेत से लदे हाइवा में अचानक आग लग गई। बता दें यह घटना कुरूद – मेघा मंदसौर राईस मिल के पास की है। हाइवा दोनर से रेत लोड कर रायपुर जा रहा था, इस रेत से भरे हुए हाइवा में चलते चलते अचानक आग लग गई, हाइवा के ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हाइवा के केबिन और आगे का हिस्सा पूरी तरह जल चुका है। जलती हाइवा को देख आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ लग गई थी वही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही है।