Dhamtari Road Accident : शनिवार को धमतरी जिले के अर्जुनी चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक आरक्षक की जान चली गई। घटना के अनुसार, अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार आरक्षक केशव मुरारी की मौत हो गई। हादसा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब एक टैंकर ने केशव मुरारी की बाइक को टक्कर मार दी।
Read Also- CRIME: 800 रुपए के लिए 20 बदमाशों ने जला दी 1 लाख की मोटरसाइकिल, जानें पूरा मामला
Dhamtari Road Accident : मिली जानकारी के अनुसार, केशव मुरारी भखारा थाना में पदस्थ थे और अवकाश पर अपने घर ग्राम सम्बलपुर लौट रहे थे। हादसे के समय उनका सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।