धरसीवां अनिता योगेंद्र शर्मा ने स्वर्गीय विद्याचरण की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया

रायपुर(संचार टुडे)। आज स्वर्गीय विद्याचरण जी की जयंती के अवसर में धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा शहीद उद्यान धरसीवा में झीरम घाटी में शहीद हुए स्वर्गीय विद्या चरण शुक्ल जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा जी ने विद्याचरण जी को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता सदैव प्रदेश के लिए समर्पित भावना के साथ कार्य करते थे इसीलिए आज प्रदेश और देश में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता हैं और छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान कुशल मार्गदर्शक और नेता रहे जन सेवा करते करते अपनी प्राणों की आहुति दी है।

इस पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,ग्राम पंचायत सरपंच वहीदा सुल्ताना, उपसरपंच साहिल खान,मनोज सायतोड़े,रोशन पुरी गोस्वामी,मधु वर्मा,हमीद रजा,रवि लहरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Related Post