शीतल मंडल की खबर…
नवरंगपुर जिले में राइघर ब्लॉक के कुंदेई थाना अंतर्गत तुरुडीही गांव में बीजेडी और बीजेपी समर्थकों के बीच 2024 में हुए गहरे राजनीतिक विभेद के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। यह विवाद मंडई स्थल को लेकर हुआ, जो कि गांव के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। दोनों गांवों के बीच इस विवाद के चलते मंडई का आयोजन भी स्थगित कर दिया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जब यह विवाद अपने चरम पर पहुंचा, तब ग्रामीणों द्वारा कुंदेई थाने को सूचित किया गया। कुंदेई थाना प्रभारी डी.पी. ब्रह्मा ने तत्काल स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उमरकोट एसडीपीओ को सूचित किया। इसके बाद शुक्रवार शाम 6 बजे से क्षेत्र में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई, जो आगामी 36 घंटे तक प्रभावी रहेगी।
Read Also- कौदुला ग्राम में प्रवेश उत्सव का आयोजन
घटनास्थल पर कुंदेई थाना प्रभारी के साथ-साथ उमरकोट के एसडीपीओ और राइघर थाना के एएसआई साहू बाबू और एएसआई राउत बाबू, एएसआई प्रधान बाबू, सिंगसरी थाना के एएसआई हरिहर बाबू, उमरकोट थाना के अन्य अधिकारी, सीआरपीएफ स्टाफ एवं महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लाल झंडा भी गाड़ा गया।
कुंदेई थाना के हबीलदार रघुनाथ नायक सहित थाना प्रभारी और उनकी टीम ने ग्रामीणों के बीच शांति बहाली के लिए कई प्रयास किए, परंतु गांव वालों ने समझौते से इनकार कर दिया। अंततः कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस ने धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।