जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं…

रायपुर(संचार टुडे)| जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली दिवस की समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि यह दिन हम सभी के लिए बहुत ही गौरव और हर्ष का दिन है क्योंकि आज ही के दिन वर्षों की अंग्रेज़ी हुकूमत के बाद देश आज़ाद हुआ। भारत की आज़ादी मुमकिन हो सकी क्योंकि इसमें अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और समस्त भारतवासियों का सहयोग, बलिदान और सहभागिता थी।

जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने आगे कहा कि आज भारत हर दिन जो अलग क्षेत्रों में एक नया अध्याय लिख रहा है, वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री जी जैसे अन्य सभी महान विभूतियों के देशहित में किए गए कार्यों की वजह से संभव हो सका है।

जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि इस गौरवशाली दिवस पर सभी देश व प्रदेशवासी भारत को उन्नत, ख़ुशहाल व समृद्ध रखने का संकल्प लें।

Related Post