डौंडी (संचार टुडे)। विगत महीना संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, दुर्ग में आयोजित किया गया था। जिसमें राजनांदगांव, बेमेंतरा, दुर्ग, मानपुर – मोहला, बालोद जिला के खिलाड़ियों में से विवेकानंद हाई स्कूल डौंडी बालोद से चाँदनी कुम्भकार सुपुत्री जीवन कुम्भकार का चयन दुर्ग जोन की बालिका अंडर 14-फुटबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खैरागढ़ में आयोजित 01 सितंबर से 04 सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए संभाग स्तरीय खेल में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है ।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए आगे प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आगे खेल में अपनी क्षमता का अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्कूल, नगर और जिला का नाम रौशन करे इन्ही उम्मीदों के साथ विद्यालय की छात्रों, पालक समिति के अध्यक्ष ममता जैन और संचालन समिति के अध्यक्ष श्रवण राठौर समस्त सदस्यों संस्था प्रमुख एसआर यादव, वरिष्ठ शिक्षक श्याम सिंह, एच. के. लेनपांडे, नेताम, बढाई, मारगेद्र सर, हेमलता यादव, संगीता, भूनेश्वरी, ममता, चित्ररेखा, एकता, बेना, हनी, मैडम निगम और कुंती आदि ने छात्रा को बधाई प्रेषित किया है ।