CG NEWS: उज्जैन और काशी की तर्ज पर बनेगा छत्तीसगढ़ के इस मंदिर का कॉरिडोर, केंद्र ने दी 48.44 करोड़ रुपये की मंजूरी

Dongargarh Latest News
Dongargarh Latest News

Dongargarh Latest News: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित ऐतिहासिक मां बम्लेश्वरी मंदिर के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 48.44 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। यह राशि मंदिर और आसपास के क्षेत्र के समग्र विकास और पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उपयोग की जाएगी। इससे न केवल मंदिर का कायाकल्प होगा, बल्कि डोंगरगढ़ को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।

Read Also-  Amit Shah Chhattisgarh visit: गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को आएंगे छत्तीसगढ़, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

Dongargarh Latest News: बीते वर्षों में डोंगरगढ़ को केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत चयनित किया गया था। इस योजना का उद्देश्य तीर्थ स्थलों को पर्यटकों के लिए बेहतर बनाना है। इस योजना के अंतर्गत, डोंगरगढ़ में विश्वस्तरीय सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। खासतौर पर, श्रीयंत्र की तर्ज पर एक भव्य मोटल का निर्माण किया जाएगा, जो पर्यटकों को उच्चतम स्तर की सुविधाएं प्रदान करेगा।

Read Also-  Police Transfer News: Chhattisgarh में SI, ASI समेत 260 पुलिसकर्मियों का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश देखें पूरी लिस्ट ……

Dongargarh Latest News: केंद्र सरकार द्वारा मंजूर की गई 48.44 करोड़ रुपये की राशि के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्रियों और संसद का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे डोंगरगढ़ जिले में पर्यटन के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और इस कदम को प्रदेश के लिए बड़ी सौगात करार दिया।

Read Also-  CG BREAKING: यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप 

मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मंदिर का विकास श्रद्धालुओं से प्राप्त दान से भी जारी है, लेकिन अब शासन और प्रशासन की ओर से मिल रहे सहयोग से इन कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मंदिर परिसर में एक विशाल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा। इसके अतिरिक्त, 200 कमरों वाला भक्त निवास भी बनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु मंदिर में आकर ठहर सकें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *